Live Button LIVE

Khushi Mukherjee Networth: सिर्फ 2 महीने में 10 करोड़ इतना पैसा देखकर फैंस के उड़े होश

Publish On: June 28, 2025
khushi-mukherjee-net-worth

Khushi Mukherjee को वेब सीरीज देखने वाले में कौन ही होगा जो नहीं जानती होगी। उसको वेब सीरीज की बोल्ड क्वीन कहा जाता है, जिन्होंने मात्र 2 महीने में 10 करोड़ रुपये कमाकर सबको चौका दिया अब उनके पास न सिर्फ करोड़ो की Networth है, बल्कि मुंबई में आलीशान फ्लैट और महंगी कारे का कलेक्शन के साथ-साथ रॉयल लाइफस्टाइल भी है, आइये जानते है इसकी ग्लैमरस लुक की पूरी कहानी।

क्या वाकई में Khushi Mukherjee Networth 10 करोड़ से ज्यादा है।

Khushi Mukherjee का कहना है, की उन्होंने अपने खुद के ऐप से सिर्फ 2 महीने में 10 करोड़ की कमाई की है, यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गया और फैन्स के मन में सवाल उठने लगे क्या ये सही है।

Also Read

Khushi Mukherjee Income Source

खुशी मुखर्जी के Income Source कई सारे हैं, जिनमें से पहला है उनका प्राइवेट ऐप जिस पर वह एक्सक्लूसिव कंटेंट के जरिए लाखों करोड़ों में कमा रही है. एक फैन ने अकेले ₹1.13 करोड़ खर्च कर दिया और उसे ऐप से एक दिन का ₹8.34 लाख की सेल भी दर्ज है।

Khushi Mukherjee Social Mediya promotion

खुशी मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर लगभग 1.02 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स है, जिससे वह ब्रांड प्रमोशन और पोस्ट डाल कर लगभग 50 हजार से 1 लाख के बीच पर-पोस्ट कमाती है।

Khushi Mukherjee Web Series & TV Shows

Khushi Mukherjee कई सारे वेब सीरीज के साथ-साथ टीवी शो में भी काम कर चुकी है, जिससे उनका फैन फॉलोइंग में और ज्यादा इजाफा हुआ है, जैसे की उल्लू, अल्ट बालाजी, और एमटीवी स्पीटसविला, और सबसे पॉपुलर टीवी शो बलवीर में भी ज्वाला परी के रोल में काम कर चुकी है। प्लेटफार्म पर काम कर चुकी है।

Khushi Mukherjee Networth में महंगी कलेक्शन

khushi-mukherjee-networth-or-look
Khushi Mukherjee Image

Khushi Mukherjee की लाइफ स्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार से काम नहीं है, उसके पास मुंबई में Sea Facing फ्लैट है, जिसकी कीमत 3 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. अंदर से ये फ्लैट सुपर लग्जरी है इटालियन फर्नीचर और वुडन थीम डेकोर के साथ पूरा रॉयल लुक के तरह दिखता है।

Khushi Mukherjee Car Collection

खुशी मुखर्जी के कार कलेक्शन की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसके पास एक सफेद कलर की मर्सिडीज़ बेंज (Mercedes Benz GLA ) है साथ ही महिंद्रा थार ( Mahindra Thar) भी उसके पास है, जिससे वह ट्रैवल करती है, कई बार उसके इंस्टाग्राम स्टोरी में ऑडी Q2 (Audi Q2) भी देखी गई है।

क्या Khushi Mukherjee Networth में और बढ़ावा होगा

आपको बता दे कि वह खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चला रही है, खुशी मुखर्जी इंटरटेनमेंट के नाम से जिसमें एक्टिंग के साथ-साथ कंटेंट क्रिएशन और इनफ्लुएंसिंग में बड़ी ब्रांड बनती जा रही है। आने वाले एक दो साल में उसकी नेटवर्थ ₹20 करोड रुपए के पार जा सकती है।

निष्कर्ष – Khushi Mukherjee ने सिर्फ एक्टिंग के दम पर नहीं बल्कि स्मार्ट डिजिटल प्लानिंग और ब्रांडिंग से आज करोड़ों का नेटवर्थ बना लिया है। उनके पास शानदार कारे आलीशान फ्लैट एक ऐसा फैन बेस है, जो उसे हर कदम पर सपोर्ट करती है।