सावन में अदरक की चाय पीने के फायदे

By: Abhishek Anand

सर्दी से राहत

अदरक की चाय सर्दी-जुकाम और खांसी में राहत देती है, गले को आराम पहुंचाती है।

Image/Source:Unsplash

बेहतर पाचन

यह चाय पाचन क्रिया को सुधारती है और गैस, अपच जैसी समस्याओं को दूर करती है।

Image/Source:Unsplash

इम्युनिटी बूस्ट

अदरक के एंटीऑक्सीडेंट्स बारिश के मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

Image/Source:Unsplash

वायरल से बचाव

यह मौसम जनित वायरल फीवर और इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है।

Image/Source:Unsplash

ऊर्जा बढ़ाए

सावन की सुस्ती को दूर कर यह चाय शरीर को ताजगी और ऊर्जा देती है।

Image/Source:Unsplash