Faiz Baloch Net Worth: एक समय टिकटोक पर झट-पट वायरल होने वाला लड़का आज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर करोड़ों दिलों का मालिक बन चुका है, यह कहानी उसी लड़के के बारे में है, उसका नाम है Faiz Baloch. उसके इनकम के कई सारे सोर्सेस हैं, साथ लोग उनके नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के बारे में जानना चाहते हैं, तो जानते हैं पूरी स्टोरी।
Faiz Baloch Net Worth आखिर कितना कमाते हैं?
Faiz Baloch के 2025 में अनुमानित नेटवर्थ 6 से 8 करोड रुपए के बीच माना जाता है, जिसके कमाई के कई सारे रास्ते हैं, जो निम्नलिखित है।
Instagram or Brands Deals- उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9.4M के करीब फॉलोअर है, जिससे वह ब्रांड से लगभग एक पोस्ट के 1-3 लाख रुपए के बीच चार्ज करते हैं।
Youtube Revenue- उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर मिलियन में सब्सक्राइबर है जिसे वह लगभग दो से चार लाख महीने के कमाते हैं।
Brands Endorsements- Myntra, Wow Skin जैसे ब्रांड के साथ भी उनका कोलिब्रेशन हैं।
Live Events Collabs- साथी अक्सर वो लाइव इवेंट्स में भी देखे जाते हैं जिनसे वह लगभग 50K – 1L Per appearance तक चार्ज करता है।
कार और बाइक कलेक्शन
फैज बलूच अपने लग्जरी लाइफ के साथ कार और बाइक के भी शौकीन रखते हैं, जिनमें उनके पास हुंडई वेन्यू एस यू वी ( Hyundi Venue SUV) कार और रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic 350) बाइक्स है।
लग्जरी घर फ्लाइट और बांग्ला
अगर उनके लग्जरी घर की बात की जाए तो उनका मुंबई में एक High-Rise अपार्टमेंट में रहता है, जो मिनिमलिस्ट इंटीरियर के साथ क्लासी वाइब देता है, उनका खुद का एक एडिटिंग रूम और वीडियो शूटिंग के लिए मिनी स्टूडियो भी है।
पर्सनल लाइफ दोस्ती अफवाह और फोकस
फैज बलोच का लाइफ की बात की जाए तो वह Team 07 का हिस्सा रहे हैं, जहां फैसु अदनान जैसे नाम है साथ ही शिफा मीमोंन के साथ रिलेशनशिप की अक्सर अपवाह उड़ती रहती है।
डिस्क्लेमर- यह लेख सोशल मीडिया के अनुसार लिखा गया है इसमें कुछ भिन्नता पाया जा सकता है।