Live Button LIVE

Honda ने लॉन्च की कौड़ियों के भाव में बाइक 124cc का इंजन और 55kmpl माइलेज! जानिए लॉन्च डेट और कीमत

Publish On: July 24, 2025
honda-cb-125-hornet

Honda CB 125 Hornet: होंडा की यह अपकमिंग बाइक अब चर्चा में है, अपने दमदार इंजन और माइलेज को लेकर भारत में जल्द लांच होने जा रही है। यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में बजट फ्रेंडली ऑप्शन बनकर सामने आ सकती है, अगर आप स्टाइलिश लुक भरोसेमंद ब्रांड और माइलेज की तलाश में हैं, तो यह बाइक आपके लिए शानदार चॉइस है।

कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Honda ने अभी तक इसकी ऑफिशियल कीमत घोषित नहीं की है, लेकिन कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग ₹90,000 से ₹1,00,000 के बीच हो सकती है, यह कीमत 125cc सेगमेंट के मौजूद अन्य सभी बाइक की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धा माना जा सकता है, अगर इस रेंज में यह बाइक आती है तो बाइक अपने बजट सेगमेंट का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। और इसके साथ ही इसके लॉन्च डेट की बात की जाये तो यह बाइक आपको इंडिया में जुलाई 2025 तक देखने को मिल सकता है।

Also Read

दमदार इंजन जो सड़कों पर आग लगा दे

Honda CB 125 Hornet में मिलने वाला है, 124.7cc का दमदार सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जो लगभग 11.13 bhp की पावर और 10.2 Nm की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, इसके साथ ही आपको इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है, जो राइडिंग को स्मूथ बनाए।

माइलेज में मास्टर एक लीटर में इतनी दूरी

अगर Honda CB 125 Hornet के माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक आपको लगभग 55 kmpl तक की माइलेज आराम से निकाल कर देगी और साथ ही इसमें लगभग 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसे रोजमर्रा की काम को आसानी से संभाल लेगी इस माइलेज को देखते हुए यह बाइक स्टूडेंट और ऑफिस वर्क के लिए बेस्ट हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और सेफ्टी का धांसू कांबिनेशन

honda-cb-125-hornet
Honda CB 125 Hornet

Honda के इस बाइक में आपको मिलते हैं लेटेस्ट एडवांस्ड फीचर्स जो बाइक को प्रीमियम बनाते हैं जैसे कि आपको इसमें देखने को मिलते हैं,

  • Full Digital LCD Display
  • LED Headlight और टेललाइट
  • इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच
  • CBS (Combi Brake System)
  • Alloy Wheels और Tubeless Tyres
  • टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक

प्रीमियम डिजाइन स्पोर्टी अपील

honda-cb-125-hornet-red
Honda CB 125 Hornet

इस बाइक की दमदार इंजन जबरदस्त माइलेज और स्मार्ट फीचर्स के साथ ही इसकी प्रीमियम डिजाइन भी आपको सबसे अलग दिखेगी इसका एकदम शार्प बॉडी लाइन, स्प्लिट सीट्स, टैंक श्रोड्स और स्ट्राइकिंग ग्राफिक्स आपको भीड़ में सबसे अलग पहचान दिलाते हैं इन सभी के साथ-साथ यह बाइक एकदम रेसिंग लुक के जैसे दिखेगा।

निष्कर्ष: अगर आप 125cc के सेगमेंट में जबरदस्त माइलेज आकर्षक स्टाइल और ब्रांड वैल्यू के बाइक की तलाश में है तो आप कुछ टाइम रुक कर इस बाइक को ले सकते हैं यह बाइक आपकी सारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकती है वह भी आपके बजट में।