Live Button LIVE

SSC Stenographer Admit Card 2025:कैसे डाउनलोड करे और इन गलती को करने से बचे

Publish On: August 4, 2025
ssc-stenographer-admit-card-2025

क्या आप SSC Stenographer 2025 की परीक्षा देने की तैयारी में जुटे हैं, अगर हां तो आपके लिए खुशखबरी है, SSC ने Stenographer 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, तो अब आप तैयार हो जाइए अपने सपने को एक नई उड़ान देने के लिए।

SSC Stenographer Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें

क्या आप सोच रहे हैं कि एडमिट कार्ड कब आएगा इसकी परीक्षा की तिथि 6, 7 और 8 अगस्त होने वाली है इसका मतलब एडमिट कार्ड 3 या 4 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है जो की आप इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं,

Also Read

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए या अपने क्षेत्र की SSC वेबसाइट जैसे की ( NR, CR, ER ) पर जाए
  • लॉगिन डीटेल्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें
  • अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो “Forget Password” ऑप्शन से इसे रिकवर करें
  • लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और कम से कम दो कॉपियां प्रिंट कर ले।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या चेक करना है

जब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तो उसे ध्यान से देखे कई बार छोटी सी गलती बड़ी मुसीबत बन सकती है, क्योंकि कई छात्र अपना एडमिट कार्ड देखे बिना ही किसी गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाते हैं, क्योंकि उसने एडमिट कार्ड ठीक से नहीं पढ़ा था चेक करने योग्य सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है की ,

  • नाम और रोल नंबर: सुनिश्चित करें कि आपका नाम सही हो
  • परीक्षा केंद्र: शहर और पता सही हो
  • फोटो और हस्ताक्षर: आपका तस्वीर और हस्ताक्षर स्पष्ट हो
  • परीक्षा का तारीख: समय और तारीख में कोई गलती ना हो

नोट: अगर कोई त्रुटि हो तो तुरंत SSC के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करें।

परीक्षा के दिन क्या ले जाना है – Importent Docoment

ssc-stenographer-admit-card-2025
SSC Stenographer Admit Card 2025

परीक्षा के दिन आपको कुछ जरूरी चीज ले जानी होगी इसके बिना आपका प्रवेश रुक सकता है जरूरी दस्तावेज यह है,

  • एडमिट कार्ड इसकी प्रिंट कॉपी कलर में ले जाना अनिवार्य है।
  • फोटो आईडी, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक अपने साथ ले जाए
  • पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन वाली फोटो की दो कॉपी

City Intimation Slip क्या है

SSC ने 31 जुलाई 2025 को City Intimation Slip जारी की है, यह स्लिप आपको बताएगी कि आपका परीक्षा केंद्र किस शहर में है यह एडमिट कार्ड नहीं है, लेकिन इससे आप अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं, इसे ssc. gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

  • City Intimation Slip रिलीज – 31 जुलाई 2025
  • Admit card रिलीज – 3 – 4 अगस्त 2025
  • परीक्षा तिथि – 6 से 8 अगस्त 2025

निष्कर्ष: कुल मिलाकर कहा जा सकता है की अब आप अपने तैयारी में पूर्णतः समर्पित हो जाइये क्यों की SSC Stenographer Admit Card 2025 का रिलीज़ हो गया है क्यों की आपकी यही मेहनत अब आपके सपने की उड़ान तय करेगा क्यों की आज आप जीतना आग में तबेगे आप उतना ही चमकेंगे।