रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक माना जाता है, हर साल की तरह Rakhi 2025 भी खास होने वाला है, लेकिन इस वर्ष के रक्षाबंधन को आप और भी खास बना सकते है। क्या आप जानते हैं? कि इस बार राखी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, और कैसे यादगार बनाएं चलिए जानते हैं, पूरा डिटेल में।
Rakhi 2025 तारीख और शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन 2025 कब है?
इस साल रक्षाबंधन 12 अगस्त 2025 मंगलवार को मनाया जाएगा
शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025)
- प्रातः काल मुहूर्त : 06:00 AM से 10:30 AM
- अपराह्न मुहूर्त : 01:15 PM से 03:30 PM
- पूर्ण तिथि : 12 अगस्त सुबह 09:15 AM से 13 अगस्त सुबह 10:45 AM तक
Rakhi 2025 क्यों खास है ?

हर साल की भांति इस साल रक्षाबंधन का दिन बाकी सालों से इसलिए खास है, क्यों की एक तो इस बार रक्षाबंधन मंगलवार को पड़ रहा है, जो की बजरंगबली का दिन माना जाता है? और दूसरा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन में दिक्कत होना जैसे कोरोना महामारी और लॉकडाउन जैसे समस्या से जूझना लेकिन इस साल भाई-बहन इस त्यौहार को अच्छे से मना पाएंगे।
Rakhi 2025 को यादगार बनाने के 5 आइडिया
डिजाइनर राखी और गिफ्ट
हैंडमेड राखी- बहने इस बार खुद की बनाई रखी भाई को बांध सकते हैं।
गिफ्ट्स- टेक गिफ्ट्स स्मार्ट वॉच एयरपोड्स या पर्सनलाइज्ड मग या फोटो फ्रेम
वर्चुअल राखी- अगर आप कहीं दूर रहते हैं, तो ऑनलाइन राखी भेज सकते हैं, और वीडियो कॉल पर राखी बांध सकते हैं।
फैमिली गेट टूगेदर
राखी पार्टी- आप घर पर छोटी सी राखी पार्टी का आयोजन करें मिठाइयां बनाएं और फोटोशूट करें
मेमोरी बुक- भाई अपने बहन के पुराने फोटोस की एक एल्बम बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर Rakhi 2025 का ट्रेड

#Rakhi2025 इस हैसटैग के साथ पोस्ट करके भाई-बहन के प्यार को दुनिया से शेयर करें।
चैरिटी राखी- आप अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों को राखी बांधे या गरीब बहनों को उपहार दे।
Rakhi 2025 में भद्राकाल कब से है। क्लिक करे