Live Button LIVE

Aditi Budhathoki Net Worth: इतनी ज़बरदस्त कमाई कि बॉलीवुड की हसीनाएं भी रह जाएं हैरान

Publish On: July 4, 2025
aditi-budhathoki-net-worth-luxury-lifestyle-2025

Aditi Budhathoki Net Worth: नेपाल की खूबसूरत अदाकार Aditi Budhathoki ने अपनी मासूमियत और ग्लैमर लुक से भारत में जबरदस्त पहचान बनाई है, और अदिति सिर्फ खूबसूरती की ही रानी नहीं बल्कि वह करोड़ों की मालकिन भी है। उनकी नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ इतनी शानदार है, कि बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके सामने कुछ नहीं है।

आखिर कितनी है ? Aditi Budhathoki Net Worth

Aditi Budhathoki की ऐस्टीमेटेड नेटवर्थ की बात की जाए तो 2025 में उनकी नेटवर्थ करीब 10 से 12 करोड़ बताइए जा रही है, लेकिन यह रकम बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि उनके इनकम के सोर्सेस भी कई सारे है, जैसे की –

Also Read

Music Video- Aditi Budhathoki ने कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है लेकिन Main Teri Ho Gayi, Teri Nazar और Step Cut से उनको जबरदस्त लोकप्रियता मिली और अब हर वीडियो से लाखों की कमाई करती है।

Modling & Photoshoot- अदिति के नेटवर्थ में मॉडलिंग और फोटो का भी अच्छा खासा हिस्सा है क्योंकि वह प्रीमियम ब्रांड और डिजाइनर के लिए फोटो शूट करती है जिसके लिए वह मोटी रकम चार्ज करती है।

Social Media Sponsorships- उनके इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन के करीब फॉलोअर है, जहां पर वह एक पोस्ट के लिए ₹ 3- 5 लाख तक चार्ज करती है।

Brand Collaborations- वह कई सारे प्रीमियम ब्रांड के साथ डील साइन कर चुकी है, जैसे कि अमेजॉन, बिलिंग, वाउ स्किन केयर आदि ब्रांड के साथ काम करती है, साथ ही यूट्यूब के रॉयल्टी के जरिए भी उनका अच्छा खासा इनकम जनरेट होता है।

Aditi Budhathoki Luxury Lifestyle

Aditi Budhathoki Luxury Lifestyle

अदिति की लाइफस्टाइल किसी राजकुमारी से कम नहीं है. वह न सिर्फ देखने में ग्लैमरस है बल्कि उनकी चॉइस भी क्लासी और लग्जरी है, उनका एक मुंबई में अल्ट्रा मॉडर्न फर्निश्ड फ्लैट है, जो कि मुंबई के प्राइम लोकेशन में से एक है, और उनके पारिवारिक घर नेपाल में है, जहां पर वह अक्सर छुट्टियां बिताने जाती रहती है, अगर उनके कार कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास हुंडई क्रेटा ( Hyundi Creta SUV) है, इसके अलावा मर्सिडीज़ बेंज जी एल ए ( Mercedes Benz GLA) भी है।

Aditi Budhathoki का सफर दमक से मुंबई तक

अदिति का जन्म नेपाल के झापा (Jhapa) जिला में हुआ और वहीं से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया लेकिन उनका दिल हमेशा फैशन और ग्लैमर की दुनिया में ही था उनकी मां पुष्पा भुजैल एक फैशन डिजाइनर है, जिन्होंने अदिति को स्टाइल और फैशन सेंस सिखाया मॉडलिंग से कैरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और आज उनके भारत और नेपाल में तगड़ा फैन फॉलोइंग है।

निष्कर्ष- Aditi Budhathoki ने साबित कर दिया कि अपने टैलेंट और स्मार्टनेस के दम पर कोई भी नीचे से उठकर ग्लैमर की दुनिया में नाम पैसा और लग्जरी लाइफ कमा सकती है। उनके बढ़ते फैन फॉलोइंग को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में वह बॉलीवुड की एक बड़ा चेहरा बन सकती है।