Live Button LIVE

BNMU UG 2025 का मेरिट लिस्ट कब आएगी? कैसे चेक करें, लिस्ट में नाम न आने पर क्या करें जानिए पूरी डिटेल।

Publish On: June 27, 2025
bnmu-ug-2025-merit-list

अगर आपने BNMU ( Bhupendra Narayan Mandal University) से स्नातक 2025 के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, सभी छात्र पहली मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. आईए जानते हैं BNMU UG 2025 की फर्स्ट मेरिट लिस्ट कब जारी होगा।

BNMU UG 2025 की पहली मेरिट लिस्ट कब जारी होगी

BNMU हर साल यूजी ऐडमिशन प्रक्रिया के तहत मेरिट लिस्ट तीन चरण में जारी करता है, इस बार भी वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. आपको बता दे की पहली मेरिट लिस्ट की संभावित तिथि जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह के बीच कभी भी जारी की जा सकती है। आवेदन के अंतिम तिथि और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।

Also Read

  • BNMU UG 2025 की पहली मेरिट लिस्ट की तारीख- 30 जून 2025
  • BNMU UG 2025 की दूसरी मेरिट लिस्ट की तारीख- coming soon
  • BNMU UG 2025 की तीसरी मेरिट लिस्ट की तारीख- coming soon

नोट- ऑफिशियल डेट आने पर या लिंक एक्टिव होने पर आपको newsniti.in पर तुरंत अपडेट किया जाएगा।

BNMU UG 2025 की मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले आप BNMU के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए bnmuumis.in
  • एडमिशन एंड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर क्लिक करें
  • अब व्यू मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें ( Click Here )
  • इसके बाद आप अपना एकेडमिक ईयर डिग्री टाइप UG सेलेक्ट करें और डिग्री और सब्जेक्ट सही से सेलेक्ट करें
  • अब अपना पीएफ डैशबोर्ड पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं उसको डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल ले
bnmu-ug-2025-merit-list-kaise-check-kare
BNMU UG 2025 Merit List Check Prosses

मेरिट लिस्ट में नाम आने पर क्या करें

अगर आपका पहला मेरिट लिस्ट में नाम आ गया है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, सबसे पहले आप अपना मेरिट लिस्ट के पीडीएफ को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल ले। और जिन कॉलेज में नाम आया है, वहां जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराये और अपना एडमिशन फीस जमा करके एडमिशन ले सकते हैं।

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मार्कशीट 10th + 12th
  • प्रोवीजनल सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • जाति, आवासीय, आय ( यदि लागू हो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अगर नाम पहली लिस्ट में नहीं आया तो क्या करें

अगर आपका नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया है, तो परेशान न हो BNMU आमतौर पर तीन मेरिट लिस्ट जारी करता है, दूसरी लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा दूसरी लिस्ट के लिए लगातार newsniti.in चेक करते रहे।

निष्कर्ष- कुल मिला कर कहा जा सकता है की हर साल की भाती इस साल भी मेरिट लिस्ट जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह के बिच कभी भी आ सकता है और टोटल 3 मेरिट लिस्ट जारी करता है इससे ज्यादा भी हो सकता है वो स्टूडेंट के एडमिशन पर निर्भर करता है की कितना सीट अभी खाली है अगर फिर भी विद्यार्थी बच जाता है, तो स्पॉट एडमिशन भी होता है।