Live Button LIVE

Raksha Bandhan Date 2025 जानिए तिथि, मुहूर्त और खास महत्व

Publish On: June 3, 2025
raksha-bandhan-date-2025

हर साल सावन पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन हिंदू कैलेंडर के अनुसार बहुत खास दिन होता है| यह दिन भाई और बहन के प्यार का अटूट और सबसे पवित्र दिन में से एक है |

Raksha Bandhan Date 2025 का शुभ मुहूर्त

तारिख – शनिवार 9 अगस्त 2025

Also Read

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ – 8 अगस्त 2025 को दोपहर 02:12 बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त – 9 अगस्त 2025 को सुबह 01:24 बजे

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त – सुबह 06:15 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक (स्थानीय पंचाग में समय का थोड़ा अंतर हो सकता है)

Raksha Bandhan 2025 Date में भद्रकाल कब से है

raksha-bandhan-2025-me-bhadrakal-start-time

भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है इसिलए हर साल की भांति इस वर्ष भी बहन भद्र काल से बच कर राखी बांधना चाहती है। 

भद्रा आरम्भ: 08 अगस्त 2025 , दोपहर 2:12 PM 

भद्रा समाप्ति: 09 अगस्त 2025, लगभग 1:52 AM   

Raksha Bandhan 2025 को कैसे बनाएं और ज्यादा खास

raksha-bandhan-date-2025
  • सुबह स्नान करके,पूजा की तैयारी करें
  • थाली में राखी, चावल, रोली और मिठाई रखें
    (और ज्यादा खास बनाने के लिए चाइनीज राखी को घर ना लाएं अपने हाथ से बनाए रखी या कच्चा धागा का इस्तेमाल करें)
  • भाई को तिलक लगाकर राखी बांधे और मिठाई खिलाये
  • अगर भाई बड़ा हो तो पैर छूकर प्रणाम करें
  • अब भाई बहन को उपहार स्वरूप कुछ दे और सुरक्षा का वादा करें
  • इस बार सोशल मीडिया पर भी प्यार के पल साझा करें न्यूज़ नीति के साथ